Wednesday, June 03, 2015

Amitabh's Best Is Yet To Come



इनके जैसा कोइ है ही नहीं इस दुनिया में, ना तो हॉलीवुड में है ना बॉलीवुड में। ये बेमिसाल हैं, ये हैं अमिताभ।

वैज्ञानिको के बारे में कहा जाता है they do their best work at a young age. Einstein ने relativity किस उम्र में दिया? कलाकारों के बारे में कहा जाता है it is the opposite. Marlon Brando का सबसे अच्छा फिल्म कौन? Godfather ना? तो वो तो रिटायर हो चुके थे। फिल्म डायरेक्टर ने रिटायरमेंट से घसीट के लाया, कि चलो, और कोइ ये रोल कर ही नहीं सकता। अमिताभ का अभी तक का सबसे अच्छा रोल कौन? Black ना? But I genuinely believe the best is yet to come. अमिताभ अभी २० साल और दौडेंगे। The brain stays youthful until the very end. That is the only organ that stays at top speed until the very end. तो अमिताभ का खेल तो दिमाग का खेल है। कम उम्र में गुंडों की पिटाई करते थे, अब वो गुंडो की पिटाई करवाएंगे। Which is more powerful?

अमिताभ के सामने २० साल है, मोदी के सामने भी २० साल है। That is enough time to turn India into a First World Country, more than enough time.

Family man का रोल, love story, माफिया डॉन, teacher, coach ---- सब कर सकते हैं अमिताभ। एक लव स्टोरी चाहिए अब next ----- रेखा/वसंती तो तैयार है। रेखा भी तैयार, दीपिका भी तैयार। दोनों के साथ हो जाए एक एक।

Amitabh's best is yet to come, I just don't know what that will be, or when it might come.

But speaking just for me, I am a quantity man, quality तो मेरे को अमिताभ के प्रत्येक फिल्म में मिल जाती है। And right now it feels like the early 80s, एक के बाद एक अमिताभ फिल्म आने लगे हैं

राजीव गांधी ने अच्छा नहीं किया, इनको राजनीति में घसीट के ले गए। २० साल का लॉस हुवा हम लोगों को, हम अमिताभ के फैन लोगों को। But now we are back on track. I want non stop Amitabh movies for the next 20 years. Keep them coming, Big B!

Amitabh On Arnab's Show
Piku, Shamitabh
ह्रदय सम्राट अमिताभ
भारतका विश्व शक्ति बनना और बॉलीवुड

No comments: