Showing posts with label Delhi Legislative Assembly. Show all posts
Showing posts with label Delhi Legislative Assembly. Show all posts

Monday, February 16, 2015

AAP Will Emerge The Second Largest Party In 2019

The Aam Aadmi Party's spectacular victory in Delhi was way better than even their own best predictions. It was obvious they would win, but their margin of victory has been surprising. There is no question now that Kejriwal will stay Chief Minister for the next five years, likely 10, make that nine. And he has to perform. He has to deliver. Protest to sab karte hain. Deliver karo. 

And it is a good thing that AAP is thinking in terms of contesting state elections far and wide. The BJP has become the new Congress, the new natural party in power. But the Opposition space lies vacant. AAP is best positioned to grow into that space.

The Samajwadi Party in Uttar Pradesh, for example, is just the UP version of Laloo Yadav. Laloo challenged caste dynamics, and kudos to him, but there was zero deliverance on governance. Agar usi Mulayam ko Nitish apna neta mante hain to Opposition space mein ane ke liye the so-called Janata Parivar bhi right mindset mein nahin hai. 

That leaves AAP to fill up the space. And that is a good thing. AAP has the potential to also spill over into the neighboring countries. AAP doing good work makes democracy an export item for India. That is just so wonderful. Why only Bollywood? Also export AAP.

Nitish will do well in Bihar. But his national options have been curtailed by his reliance on tired faces like Mulayam.

Modi has been doing good work, and I think he will be rewarded accordingly in 2019. The BJP might go for a one party government at the center after the 2019 elections. Might as well. But maybe in 2024 it will be Kejriwal's turn to take the helm. Don't underestimate the power of a common man.

Dono bania, dono halwai.

The Opposition Party has to be a party that is ready to take power. That is not the Congress, and that is not Mulayam's Janata Parivar. Independence ke momentum ne Congress ko 40-50 sal diye. Uska baad Mandal politics aya. Ab kamandal+development politics chal raha hai. Uske baad common man ki baari ayegi. 

AAP's landslide victory in Delhi: ET examines the party's future prospects in 10 states
Instead of the scattershot approach which it adopted in the Lok Sabha election, AAP now wants to be methodical in its expansion. The Delhi win changes little on the ground in most states; the strategy to build ground-up had begun in June 2014, one of its main objectives being to beef up units across the country. ...... it is only a question of time before the party becomes a national political alternative, but it will have to first deliver in Delhi. Never mind that some of its prominent faces in the rest of the country think the iron is hot enough. ...... it needs to do what it did so effectively in Delhi: engage with the electorate long before an election through initiatives like 'Delhi Dialogue', which Sanyal calls a "game-changer" for the party.

Saturday, January 31, 2015

प्रधान मंत्री जन धन आयोजना और Microfinance

मोदीने जो किया है वो एक क्रांतिकारी कदम है। अब लगभग सभी भारतीय परिवारोंके पास बैंक खाता है। संपत्ति सोने के रूपमें मत रखो, बैंक खातेमें पैसा जमा करो -- वो सन्देश है। बहुत बड़ी बात है ये। देशकी कायापलट कर देगी। Domestic Capital Markets के लिए इतना बड़ा काम भारतमें पिछले हजार सालमें नहीं हुए। चार महिनेमें कर दिखाया।

मोदीने गुजरातमें जो काम किया विकासके लिए उसका मैं सदैव प्रशंसक रहा। और २००२ दंगे जो कि एक बहुत बड़ी ट्रेजेडी थी, उसके लिए मैंने भारतके सर्वोच्च अदालतको माना। उस अदालतने निर्णय किया कि मोदी जिम्मेवार नहीं हैं तो नहीं हैं। और वो मेरी अडान चुनाव से पहले की है। लेकिन चुनाव के दरम्यान मैं नीतिश के लिए रूटिंग कर रहा था। सोच्ने वाली बात ये है कि मेरी पैदाइश बिहारकी है। दरभंगा में पैदा हुवा मै। और नीतिश ने बिहारकी कायापलट की। तो उतना तो मेरे को करना ही था। अभी भी मैं उनका प्रशंसक हुँ। लालुका भी मैं प्रशंसक हुँ। लालुके पार्टीके बिहार यूनिट (एक ही तो यूनिट है पार्टीकी) के प्रेसिडेंट रामचन्द्र पुर्वे मेरे मामा लगेंगे। लालु जब मुख्य मंत्री थे तो मेरे मामा उनके शिक्षा मंत्री थे। And Laloo has been the best Railways Minister in India's history. नीतिशने मुख्य मंत्रीके रूपमें और लालुने रेल मंत्रीके रूपमें जादु ही कर दिया। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से लेके बिल गेट्स तक दोनों के फैन हो गए। तो उसकी सराहना तो करनी ही होगी। १,००० साल की caste dynamics को लालु ने चैलेंज किया। छोटीमोटी बात नहीं है।

भारतके वो प्रथम प्रमुख नेता हैं नीतिश जिन्होने मोदीको भविष्यका प्रधान मंत्री बताया। वो मुख्य मंत्री बनने से पहले की बात है। RSS का जो लव जिहाद और घर वापसीका ढकोसला है वो नीतिशको भी अच्छा नहीं लगा तो मोदीको भी नहीं। मोदी तेली तो नीतिश कुर्मी --- दोनों एक ही caste category से हैं। दोनों पिछड़े वर्गसे हैं। दोनों निम्न परिवारसे हैं। दोनों ने मुख्य मंत्रीके रूपमें बहुत अच्छा काम किया।

गौर करनेवाली बात ये है कि २०१४ में प्रधान मंत्री पदके लिए सिर्फ एक आदमी लड़ रहा था। घोषित कैंडिडेट दुसरा कोइ था ही नहीं। राहुल घोषित कैंडिडेट नहीं थे। नीतिश तो थे ही नहीं। एक बार बात ही बात में कह दिया, "मैं कोइ बुरा कैंडिडेट थोरे हुँ," लेकिन वो दौर में नहीं थे। नीतिशका इशारा था एल के आडवाणी की ओर। अभी भी मुलायमकी और इशारा कर रहे हैं। फिर से गलती कर रहे हैं। बडोका आदर करो, लेकिन इतना मत करो कि डेमोक्रेसी गड़बड़ हो जाए।

Maybe it was not a well thought out position by Nitish. Maybe he made a mistake in breaking up with the BJP on the issue of Modi. I don't know. I am not sure. If he had been part of the NDA, he would have been its most important leader after Modi himself. But he let that go.

तो फिर नीतिश ने क्या किया? क्या गलती किया? शायद। लेकिन लोकतंत्रमें उनका लोकतान्त्रिक अधिकार है। वैसे भी वो जनता परिवार पृष्ठभूमिके लोग हैं। जहाँके थे वहाँ चले गए। या अगर प्रधान मंत्री के रेस में थे तो मोदी जित गए। वो हार गए। होता है।

सुशील मोदी कहते हैं, २००५ के बाद बिहार में अच्छा काम हुवा, उसका श्रेय तो मैं भी लुंगा। कोई गलत तर्क नहीं है। बात भारतकी है, लोकतंत्रकी है, विकासकी है, बिहारकी है। सुशील मोदीका कास्ट बैकग्राउंड भी नीतिशके जैसा है। तो मेरेको लगता है प्रतिस्प्रधा कसके होगी।

सारे भारतमें केजरीवाल और नीतिश ही हैं जो मोदीको चैलेंज कर सकते हैं। दिल्लीका चुनाव बिहार के लिए भी मायने रखती है। अगर केजरीवाल चुनाव हार जाते हैं तो नीतिशको बिहारमें दिक्कत है। Bihar is tougher than Delhi. दिल्लीमें केजरीवाल जित भी जाते हैं तो बिहारमें नीतिशको आसान है ऐसी बात नहीं।

लेकिन अगर केजरीवाल और नीतिश दोनों मुख्य मंत्री बन भी जाते हैं तो मोदीको केंद्रमें कोइ खास डिस्टर्ब नहीं होगा। भारतकी लोकतंत्र मजबुत होगी। लोकतंत्रमें बिपक्ष भी कोइ मायने रखती है। अभी तो लग रहा है मोदी कमसेकम १० साल तो प्रधान मंत्री बने ही रहेंगे। काम अच्छा कर रहे हैं।

बात है प्रधान मंत्री जन धन आयोजना की और Microfinance की। एक आधार बन गयी है। देश व्यापी रूपसे Microfinance का विस्तार किया जा सकता है।