Saturday, February 28, 2015

नीला आसमान और भारतका विकास

चीनने विकास तो किया लेकिन वहाँ क्या है कि आजकल आकाश दिखता ही नहीं है। भारत को वो गलती दुहरानी नहीं चाहिए। प्रदुषण ज्यादा हो तो quality of life ख़राब हो जाती है -- तो वैसे विकास का क्या फ़ायदा कि सबको दम्मा का बीमारी हो जाए?

Double Digit Growth चाहिए भारतको। Clean Energy can actually help. It is one of the industries of tomorrow. And not only should India emphasize clean energy as much as possible, it should make it an export item.

नीला आसमान और भारतका विकास ---- सबका साथ जो कहते हैं उसमें आसमान को भी समेटिये।

No comments: