Friday, March 04, 2016

Money: 100% Digital, 100% Global, 100% On The Blockchain, 100% In Circulation

Obverse side of a 1990 issued US Penny. Pictur...
Obverse side of a 1990 issued US Penny. Picture was created as a linear macro panoramic image, composed from 16 photos. (Photo credit: Wikipedia)
अगर ऐसा किया जाता है तो जो पैसा अमरिका में है वही पैसा जब अमेरिका में लोग सो रहे होंगे तो वो भारत में लोग प्रयोग करेंगे। तो कहाँ है पुंजी की कमी? डेमोक्रेसी डेमोक्रेसी करते रहते हो --- पैसा भी तो शेयर करो। तब आएगा डेमोक्रेसी का मजा।

और १००% सर्कुलेशन का मतलब जिसको मोदी काला धन कहते हैं। और वो समस्या सिर्फ भारत का नहीं प्रत्येक देशका है। सबसे ज्यादा वो प्रॉब्लम अमरिका में है। मोदी ने कहा भारत का धन काला धन के रूप में इतना ज्यादा है कि अगर वापस आ जाये और प्रत्येक भारतीय को बराबर से बाँट दिया जाए तो एक को १०-१५ लाख मिल जाए। उन्होंने ये नहीं कहा कि सबको मुफ्त में १०-१५ लाख दे देंगे। उन्होंने ये दिखाना चाहा कि बहुत ज्यादा काला धन देशके बाहर है।

उन्होंने गलत कहा। जितना कहा उससे कहीं ज्यादा है। बहुत ज्यादा। इतना ज्यादा कि कहीं से कोई FDI लाने की जरुरत ही नहीं।

धनवानों के अपने देश नहीं होते। शायद। 

No comments: